Posts

Showing posts from 2023

परिवर्तन प्रकृति का नियम है।

Image
ये बात मैने एन. रघुरमन के मैनेजमेंट फंडा में पढ़ी थी कि उनकी माँ ने उन्हें बताया था कि व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण अंग उसका कंधा होता है। क्योंकि हर व्यक्ति के पास कन्धा होता ही है चाहे वह नेत्रहीन हो, अपंग हो या कैसा भी व्यक्ति हो। कंधे के महत्वपूर्ण होने के पीछे वजह ये है कि कंधा दूसरों को सहारा दे सकता है चाहे आपको शारीरिक सहारे की आवश्यकता हो या मानसिक । जब आप बहुत निराश होते हैं कोई आपके कंधे पर हाथ रखे तो आपको कुछ साहस मिलता है, अगर आप किसी वजह से बहुत भावुक हैं तो किसी के कंधे पर सर रखकर आप मन हल्का कर सकते हैं, आप कुछ पल सुकून से बिताना चाहते हैं, रिलेक्स होना चाहते हैं तब भी कन्धा आपके लिए सहारा बन सकता है। तो इस तरह मनुष्य के जीवन मे कन्धा सबसे महत्वपूर्ण अंग माना जा सकता है। तो आपके जीवन में भी कोई न कोई व्यक्ति आपके लिए कंधे की तरह ही महत्वपूर्ण होंगे। ऐसे व्यक्ति के बारे में क्या आपको कभी ऐसा लगा है कि वो आपसे दूर जा रहा है या कोई आपका करीबी व्यक्ति आपसे कुछ दूर हो रहा है। अब वो आपसे ज्यादा बात नहीं करता, आपसे हर बात साझा नहीं करता, अपने निर्णयों में आपसे रा