Posts

Showing posts from April, 2020

दिल ये ज़िद्दी है....

Image
  " ज़िद्दी " कितना नकारात्मक शब्द माना जाता है ना। बचपन से हम सुनते आए हैं कि ज़िद मत करो, ज़िद्दी होना बुरी बात है। एक तरह से ये बात सही है कि लेकिन वाक्य अधूरा है सही वाक्य यह होगा कि " बेवजह की ज़िद बुरी बात है।" मतलब हर ज़िद बुरी नहीं होती।  "ज़िद करो दुनिया बदलो" यह वाक्य याद होगा तो शायद आपको मेरे कहने का तात्पर्य जल्दी समझ आएगा। खैर न भी याद हो तो कोई बात नहीं।     आपको ज़िद को समझना होगा ज़िद आखिर होती क्या है ? अपनी मांग को लेकर दृढ़ रहना ही तो ज़िद है।  जब तक मांग पूरी नहीं हो जाए बात पर अड़े रहना, चाहे कुछ हो जाए, चाहिए मतलब चाहिए ही, इस तरह की भावना ही ज़िद है। जिसमें हम कह सकते हैं कि मांग की पूर्ति के अलावा कोई रास्ता नही होता कोई चीज़ बीच मे नहीं आ सकती कोई समझौता नहीं हो सकता।     तो क्या हो अगर आप इस तरह की ज़िद किसी अच्छी आदत या अच्छी बात के लिए करें और खुद से इस तरह की ज़िद करें। मसलन, आपकी ज़िद हो स्वास्थ्य को लेकर कसरत करने की, किसी नई भाषा (जैसे अंग्रेज़ी) सीखने की, इसी तरह किसी लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर आपकी ज़िद हो ।      जिसमें आपक