Posts

Showing posts from March, 2019

कुछ तो लोग कहेंगे....

Image
आज के जमाने में फटी जीन्स स्टाइल स्टेटमेंट है लेकिन कुछ सालों पहले ऐसा करने पर लोग कितनी बातें बनाते थे। वैसे आप कहेंगे कि बनाने वाले आज भी बाते बना ही लेते हैं और आप सही भी कह रहे हैं लेकिन मुख्य बात यह है कि क्या आज उनकी बातें बनाने का जीन्स पहनने वाले पर फर्क पड़ता है ?   बेशक नहीं बल्कि फटी जीन्स पहनकर उनका स्वैगर और बढ़ जाता है। मतलब आजकल का फैशन या आजकल की पीढ़ी "बेफिक्रे" है। ज्यादा मत सोचिए, मैने ये फ़िल्म(बेफिक्रे) नहीं देखी है तो यहाँ संदर्भ अलग है।   तो आज के इस अचानक शुरू होने वाले ब्लॉग के इंट्रो से आपको क्या समझ आया..? ये बताता है कि सही लिहाज़ में बेफिक्रे बनने में कोई बुराई नही है। मतलब आपको लोगो या उनकी बातों की बजाए अपने हिसाब से काम करना चाहिए । इससे फायदा यह होगा कि आप कम से कम एक इंसान को तो खुश रख पाएंगे और वो ख़ुद आप है, इसी के साथ आपकी खुशी से आपके अपने भी खुश होंगे। वह काम भी अच्छे से होगा फलतः लोग भी कहीं न कहीं खुश होंगे। और अगर आप लोगो को खुश करने जाओगे तो वो असम्भव किस्म की बात है जिसमे आपको अपना मन मारना पड़ेगा मतलब आप खुश नहीं, और बिना