Posts

Showing posts from January, 2022

बड़े लोग - बड़े लोग

शीर्षक "खिचड़ी" सीरियल के बच्चों के डायलॉग जैसा लग रहा है ना "बड़े लोग-बड़े लोग"। अरे, अरे चिंता नहीं कीजिये आपको नहीं भी पता इस(खिचड़ी सीरियल) बारे में, तब भी आज का मुद्दा आपके समझ आ जायेगा। तो आप किन्हें बड़े लोग मानते हैं ? 'बड़े लोग' से तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से है जो विभिन्न मापदण्डो जैसे अनुभव, धन, ज्ञान आदि में बड़े हों | यहाँ बड़े होने का उम्र से कोई सरोकार नहीं है। तो आपमें से कई लोगों के लिए सचिन तेंदुलकर, सलमान खान, मुकेश अंबानी इस तरह के लोग बड़े लोगों की सूची में शीर्ष पर होगें। जो अपने-अपने क्षेत्रों में दिग्गज है और वाकई हैं भी, पर यदि आप वास्तव में इनसे रूबरू हुए हों तो हो सकता है आपका नजरिया इनके प्रति कुछ बदल जाए। हो सकता है आप उन्हें और अधिक पसंद करने लगे और ये भी हो सकता है कि कम पसंद करने लगें । (मैं स्पष्ट करना चाहूंगी कि उपरोक्त नामों पर मैं किसी भी तरह का कोई इल्ज़ाम नहीं लगा रही, ना ही कोई सवाल उठा रहीं हूँ।) पर चलिए हम व्यवहारिक या सामान्य परिवेश की बात करते हैं। आपके आस-पास मौजूद लोगों में से आप किन्हें 'बड़े लोग' या '