Posts

Showing posts from September, 2016

शब्दों का जादू.....

Image
शब्दो में जादू होता है शायद आपको ये पढ़कर थोड़ा अजीब लगे लेकिन कुछ उदाहरणों से आप बखूबी समझ जाएंगे। तो कुछ उदहारण देखिए -   -एक कपड़ो की दुकान में लिखा था "आप सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा में हैं । " -एक कैंटीन में बोर्ड लगा था " थैंक यू फ़ॉर नॉट स्मोकिंग (धूम्रपान न करने के लिए धन्यवाद)" -एक पान की दुकान पर लिखा था "उधार एक जादू है हम आपको देंगे और आप गायब हो जाएंगे" अच्छा, तो अब मेरे ख्याल से आपको मेरी बात समझ में आ गई होगी की मैं क्या कहना चाह रही हूँ। तो इस्तेमाल कीजिए इस जादू का और परिणाम देखिये, यक़ीनन आपको मज़ा आएगा। मान लीजिए आपका कोई दोस्त आपको एक ट्रीट के लिए चलने को कहता है तो उसे सीधे मना करने की बजाए धन्यवाद कहिए फिर थोड़ा ठहराव लेकर कहिए की पर आज तो नही हो पाएगा । इससे फायदा यह होगा की इस ठहराव में आपके दोस्त के चहरे पर मुस्कान बनी रहेगी और उसे ऐसा भी महसूस नही होगा की आपने सीधे मना कर दिया।   अपने इंटरव्यू के सीवी(cv) में इस प्रकार बता सकते हैं कि "मैं हॉरिजेन्टली टॉलर हूँ" । इससे आप अपनी कमजोरी को अलग तरह से पॉजिटिव बताने में सफल